*जयारोग्य अस्पताल में आगजनी और मरीजों की सुरक्षा की मांग पर suci communist ने ग्वालियर जिला कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन।*
- devendra sharma
- 04 Sep, 2024
*जयारोग्य अस्पताल में आगजनी और मरीजों की सुरक्षा की मांग पर suci communist ने ग्वालियर जिला कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन।*
आज दिनांक 04/09/24 को सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी के द्वारा दिनांक 03/09/24 को जयारोग्य अस्पताल में आग लगने से हुई अव्यवस्था और 3 मरीजों की मौत हो गयी और परिजनो का आरोप है की ऑक्सीजन पूर्ति रुक जाने से मरीज बे मौत मारे गए के विरोध में ग्वालियर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया|
उक्त घटना के विरोध में SUCI communist पार्टी की ग्वालियर जिला सचिव कामरेड रचना अग्रवाल जी ने कहा कि ऐसी घटनाएं आम हो गई है जो कि प्रशासन के लापरवाही को दर्शाता है, हमारे अस्पतालों में बाहरी दिखावट पर जितना ध्यान दिया जा रहा है उसके स्थान पर मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक मूलभूत साधन और उनकी गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है जिससे मरीजों को उचित व्यवस्था नहीं मिल पा रही है। ऐसी आपात स्थितियों में मरीजों को शिफ्ट करते समय भी आक्सीजन देने के लिए पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। और ऐसे ही तमाम आवश्यक व्यवस्थाएं प्राथमिकता देकर की जानी चाहिए।
इस घटना के संबंध में SUCI communist पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि
1. जयारोगय अस्पताल में हुई आगजनी की पूरी घटना की निष्पक्ष जांच की जाए। दोषियों पर कार्रवाई की जाए और ऐसी घटना दोबारा ना हो इसकी व्यवस्था की जाए
2. इस घटना के कारण जिन मरीजों ने जान गंवाई है उनके परिजनों को और जिन मरीजों का नुकसान हुआ है उनको पर्याप्त मुआवजा दिया जाए।
3. अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए जाएं ।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *