ग्वालियर महानगर में यातायात के स्थिति बहुत ही चिंता जनक
- devendra sharma
- 13 Oct, 2024
ग्वालियर महानगर में यातायात के स्थिति बहुत ही चिंता जनक
आकाश कुशवाह
8435500216
ग्वालियर महानगर में यातायात के स्थिति बहुत ही चिंता जनक एंव दयनीय है कई बाजारों में ऐसा जाम लगता है कि लोग धंटो जाम में फंसे रहते है यहंा तक की स्कूलो के बच्चो को लाने ले जाने वाले वाहन भी धंटो धंटो जाम में फंसे रहते है ।तथा काफी देर से अपने अपने घरो पर पहुंच पाते है ग्वालियर महानगर हेा या काई भी शहर हेा याता यात का संबध सभी जगह देा तरह से है एक तरफ सडकें है जो स्थानीय संस्थाओ के जिम्मे है सडको बनाया जाना उनका रख रखाब उनके गड्डे भरना यह सब नगर पालिक निगम ग्वालियर को प्राथमिकता के आधार पर करना चाहिये किन्तु नगर पालिक निगम ग्वालियर की स्थिति बहुत ही विचित्र है । क्योकि यहंा महापौर जनता द्वारा चुनी हुई है जो कि कॉग्रेस पार्टी के टिकिट पर जीत कर आई है कॉग्रेस के पार्षदो की संख्या भी ठीक है किन्तु भाजपा के पार्षदो की संख्या लगभग एक समान तथा कुछ ज्यादा है सभा पति भारतीय जनता पार्टी के है जो पार्षदो के द्वारा चुने गये है इस स्थिति में सडको का रख रखाब तथा गड्डो का भरना इस बात पर अधिक निर्भर करेगा कि कॉग्रेस और भाजपा शहर की 15लाख ये अधिक आवादी के हितो केा ध्यान में रख कर समन्वय के आधार पर कार्य करे तभी सडके अच्छी होगी उनके गड्डे भी भरे जायेगे और जब सडके अच्छी होगी यातायात व्यवस्था कुछ ठीक हो सकेगी ।
इसके अलावा यातायात को संचालित करने में और नियंत्रित करने में यातायात पुलिस और स्थानीय थानो की पुलिस इनके भी बडी महती जबाबदारी है इन दोनो के बीच अच्छा ताल मेल हो नागरिको के साथ पुलिस का व्यवहार अच्छा हो वाहन चलाने वाले लोगो में यह विश्वास हो हम यदि केाई छोटी मोटी गलती करेगे तो पुलिस हमारे साथ समझाईस के आधार पर हमसे व्यवहार करेगी तो नागरिको को यातायात के नियमों के पालन की तरफ शान्तिपूर्ण तरीको से ले जाया जा सकता है क्योकि समझाईस समन्वय और शान्तिपूर्ण तरीका ही किसी भी सभ्य समाज की प्रगति और तरक्की का माध्यम हो सकता है आवश्यकता पडने पर कानून का सहारा लिया जाना चाहिये लेकिन कानून के प्रति लोगो ने विश्वास की भावना हो कानून का डर भय बहुसंख्यक शान्ति प्रिय नागरिको ने नही होना चाहिये यही इस समय की आवश्यकता है ।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *