महाराजा अग्रसेन अग्रवाल सेवा न्यास द्वारा शिवपुरी लिंक रोड पर 5 बीघा जमीन पर बनाएगी एक बड़ा भवन परिसर
![top-news](https://gwaliorpravah.com/public/uploads/images/newsimages/maannewsimage31072024_125420_IMG-20240731-WA0184.jpg)
- devendra sharma
- 31 Jul, 2024
ग्वालियर महाराजा अग्रसेन अग्रवाल सेवा न्यास द्वारा शीघ्र ही शिवपुरी लिंक रोड पर 5 बीघा जमीन में भव्य और आकर्षक अग्रसेन भवन का निर्माण किया जाएगा इस भवन में झील फाउंटेन महाराजा अग्रसेन के जीवन पर आधारित लाइट एंड साउंड का कार्यक्रम चिकित्सा केंद्र मेडिटेशन सेंटर हर्बल गार्डन सहित अनेक निर्माण कार्य कराए जाएंगे उक्त जानकारी न्यास के संरक्षक एवं उक्त जमीन दान देने वाले महानगर के प्रसिद्ध व्यवसाय एवं समाजसेवी अशोक गोयल ने दी उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की अग्रसेन महासभा को काफी लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी की अग्रवाल समाज का एक बड़ा भवन प्रसार होना चाहिए जिसमें अग्रवाल समाज की शादी विवाह उत्सव सामाजिक एवं धार्मिक सांस्कृतिक महिलाओं बच्चों के रुचि अनुसार निर्माण हो सके उन्होंने बताया कि इस न्यास ट्रस्ट में 21 ट्रस्टी हैं जिन्होंने ढाई लाख रुपए देकर ट्रस्टी बने हैं इस भवन के निर्माण का नक्शा शहर के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट अजय बंसल द्वारा बनाया जाएगा में आज की पत्रकार वार्ता में अशोक गोयल अरविंद दूदाबत मुकेश अग्रवाल मोहन गर्ग रवि गुप्ता महेंद्र अग्रवाल तरुण गोयल नरेंद्र सिंघल नितिन बंसल सहितअनेक समाज बंधु उपस्थित थे
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *