एमपीसीसीआई
- Repoter 11
- 24 Jul, 2024
शहर के औद्योगिक क्षेत्रों को करेंगे अतिक्रमण मुक्त, साफ-सफाई सहित हर समस्या का होगा पूर्ण समाधान : श्री हर्ष सिंह, आयुक्त-नगर निगम ग्वालियर
औद्योगिक क्षेत्रों की नगर निगम से संबंधित समस्याओं पर ‘चेम्बर भवन` में बैठक आयोजित
ग्वालियर 23 जुलाई, 2024। औद्योगिक क्षेत्रों की नगर निगम से संबंघित समस्याओं पर निगमायुक्त-श्री हर्ष सिंह के सानिध्य में आज एक बैठक का आयोजन ‘चेम्बर भवन` में किया गया। बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक-श्री के.एस. सोलंकी, अतिरिक्त आयुक्त-श्री विजय राज, श्री मुनीष सिंह सिकरवार, स्वास्थ्य अधिकारी-श्री किशोर चौहान सहित शहर के 7 प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमी उपस्थित रहे।
अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स की नवीन टीम द्बारा अपने कार्यकाल के प्रारंभ से ही औद्योगिक क्षेत्र के समस्याओं के संकलन के उद्देश्य से पड़ाव चेम्बर कार्यक्रम शुरू किया गया था, जिसमें उद्योगों से जुड़े प्रमुख तीन विभाग, डीआईसी, नगर निगम तथा बिजली से संबंधित समस्याओं को एकत्रित कर, उनके निराकरण के प्रयास प्रारंभ किये गये। उद्योगों की कई समस्याएं नगर निगम तथा डीआईसी के मध्य सामंजस्य न होने के के कारण लंबित रहती हैं इसलिए हमने आज की बैठक में डीआईसी के महाप्रबंधक-श्री के.एस. सोलंकी जी को भी आमंत्रित किया है। आपने कहा कि समस्त औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं को यदि हम संक्षित रूप से परिभाषित करें तो वह चार प्रकार की हैं- 1. औद्योगिक क्षेत्रों में स्ट्रीट लाईट 2. साफ-सफाई 3. नाले-नालियों का मिलान 4. औद्योगिक क्षेत्रों के पहुंच मार्ग का सड़क निर्माण। यदि इन समस्याओं का नगर निगम तथा डीआईसी मिलकर निदान कर दे तो शहर के औद्योगिक क्षेत्र, इकाईयों के संचालकों के लिए स्वर्ग बन जायेंगे।
समस्याओं का निराकरण समय सीमा में होगा इसकी आशा हम करते हैं। आपने कहा कि आगामी माह पुन: बैठक करेंगे जिसमें आज आयोजित बैठक में रखी गई समस्याओं के निदान की समीक्षा की जाएगी।
बैठक का संचालन कर रहे मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल ने कहा कि शहर के औद्योगिक क्षेत्रों से नगर निगम संबंधी समस्याओं का संकलन कर, आयुक्त महोदय को सचिवालय द्बारा पूर्व में ही उपलब्ध कराया गया था ताकि उन पर निगम द्बारा होमवर्क किया जा सके और बैठक में उनका उचित निराकरण हो सके। उद्योगों को सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराने के लिए एमपीसीसीआई द्बारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। आपने उद्यमियों से आग्रह किया कि ग्वालियर में संचालित इकाईयों द्बारा उत्पादित किये जाने वाले उत्पादों की जानकारी हेतु गूगल फार्म लांच किया गया है, जिसको भरने में सिर्फ 15 सेकंड का समय लगता है, सभी उद्यमी इस फार्म को शीघ्रातिशीघ्र भरकर कर सबमिट करें ताकि उस पर आगामी कार्य किया जा सके।
आयुक्त नगर निगम-श्री हर्ष सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज की बैठक में ‘समस्या` शब्द काफी आया है। समस्याओं का निराकरण करने पर ही नगर निगम का फोकस रहता है। बस इसके निराकरण में प्राथमिकताएं रहती हैं। आज उद्यमियों के साथ संवाद हो रहा है तो आज आई समस्याओं का भी निदान प्राथमिकता से किया जाएगा। आपने कहा कि ग्वालियर की आबादी 16 लाख हो गई है।
निगम द्बारा हर जोन के लिए जेडओ को कार्य करने का दायित्व दिया गया है। आपने कहा कि प्रत्येक इण्डस्ट्रियल एरिया के उद्यमियों के साथ व्हाट्सगु्रप बनाया जाएगा, जिसमें निगम के अन्य अधिकारियों के साथ मैं स्वयं उनसे जुड़ा रहूँगा ताकि आपकी समस्या आने पर उसका तुरंत निदान किया जा सके। आपने कहा कि प्रत्येक इण्डस्ट्रियल एरिया से प्रतिदिन कचरा उठे, इसके लिए हर इण्डस्ट्रियल एरिया के लिए एक डेडीकेटेड वाहन दिया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व व निगम अमला संयुक्त रूप से कार्य करता है, जो डीआईसी की जमीन हैं, उन पर अतिक्रमण की जानकारी आधिकारिक रूप से हमें प्राप्त होने पर अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाएगा, यह हमारा कार्य है। इसके साथ जो निगम के क्षेत्र में इण्डस्ट्रियल एरिया हैं, उनको चिन्हित कर अतिक्रमण हटाया जाएगा। स्ट्रीट लाईट का सर्वे कराकर डीआईसी के सहयोग से स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था कराई जाएगी। नालियों की सफाई, नालों का मिलान, अतिक्रमण चिन्हित करने, तानसेन इण्डस्ट्रियल एरिया में कचरा डंपिंग के स्थान को परिवर्तित करने पर कल से ही निगम के जिम्मेदार अधिकारी क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे ताकि समस्याओं का समाधान पर कार्य शीघ्रता से प्रारंभ हो सके। आपने कहा कि फायर एनओसी के लिए बिल्डिंग परमीशन की औपचारिकता को पूर्ण कराने के लिए जो औद्योगिक क्षेत्र काफी पुराने हैं तो जिस भी अथोरिटी द्बारा इन्हें उस समय परमीशन दी गई थी, उसे मान्य करते करते हुए फायर एनओसी प्रदान की जाएगी।
इससे पूर्व बैठक में महाराजपुरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष-संजय कपूर, ग्वालियर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष-जगदीश मित्तल, बाराघाटा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष-सोबरन सिंह तोमर, तानसेन इण्डस्ट्रियल एस्टेट एसोसिएशन (मंजीत का बाड़ा) के अध्यक्ष-कमल नागपाल, शंकरपुर उद्योग नगरी के सचिव-राजेन्द्र तलूजा, गिरवाई लघु उद्योग संघ एवं तानसेन इण्डस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्बारा अपने-अपने क्षेत्र की नगर निगम संबंधी समस्याओं को निगमायुक्त महोदय के समक्ष बैठक में प्रस्तुत किया गया।
बैठक के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह-एमएसएमई उपसमिति के संयोजक-संजय कपूर एवं सहसंयोजक-संजय धवन द्बारा प्रदान किये गये।
बैठक का संचालन मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल द्बारा तथा आभार कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल द्बारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर कार्यकारिणी समिति सदस्य-सुनील अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, राजेश माखीजा, राजेन्द्र अग्रवाल, नंदकिशोर गोयल, रामकुमार चोपड़ा सहित काफी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *