बावा दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन
- devendra sharma
- 19 Sep, 2024
बावा दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन
दिनांक 18 सितम्बर 2024 को कोटिल्य सभागार सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में हर वर्ष कि तरह इस बार भी ‘बावा दिवस’ का बड़े हर्ष एवं उल्लास से आयोजन हुआ।
बावा, सीमा सुरक्षा बल की एक ऐसी संस्था है जो महिलाओं व बच्चों के कल्याण, उत्थान और तरक्की के लिये निरंतर प्रयासरत है। अपने इन्ही मूलभूत उद्देश्यों की पूर्ति हेतु बावा, सीमा सुरक्षा बल अकादमी समय- समय पर महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिये हेल्थ चेकअप एवं योगा अभ्यास, महिलाओं की दक्षता बढ़ाने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कम्प्यूटर कोर्स, सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटी पॉर्लर कोर्स, नृत्य एवं संगीत के कक्षाओं जैसे अनेकानेक कार्यक्रमों का आयोजन कराती है।
मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता त्यागी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और अपने संबोधन में बताया कि बावा एक कल्याणकारी संस्था है जो प्रहरी परिवार की महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रही है और उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिये प्रयासरत है, बावा अनेकों कल्याणकारी गतिविधियों का सफलतापूर्वक संचालन कर रही है। बाबा का उदेश्य प्रहरी परिवार के सभी सदस्यों का सर्वागीण विकास करना है और शहीद सीमा प्रहरीयों के आश्रितों व सीमा प्रहरियों के परिवारों के प्रति विशेष जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुये उनको आत्मनिर्भर बनाना है। मुख्य अतिथि ने आह्वान करते हुये कहा कि सभी प्रहरी संगनियां मिलकर सीमा प्रहरीयों के परिवारजनों के कल्याण की आधारशिला को और ज्यादा सशक्त बनाने की पूरी कोशिश करेंगें। साथ ही सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर परिसर में रहते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण बनायेगें। बावा प्रहरी परिवारों के कल्याण के लिए सदैव प्रयासरत रहेगा।
बावा दिवस के आयोजन के दौरान बाबा सदस्याओं एवं प्रहरी संगनियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और 126 विरांगनाओं (जिनके पतियों ने अपने देश के लिए प्राणों को न्यौछावर तक किया) को सम्मान देते हुए उन्हें उपहार प्रदान किये गये। कार्यक्रम के अन्त में दोपहर के भोजन का आयोजन किया गया इसके उपरान्त बड़े हर्ष और उल्लास के साथ बावा दिवस मनाया गया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *