कलेक्टर श्रीमती चौहान की अगुआई में कलेक्ट्रेट परिसर में हुई साफ-सफाई
- devendra sharma
- 17 Sep, 2024
कलेक्टर श्रीमती चौहान की अगुआई में कलेक्ट्रेट परिसर में हुई साफ-सफाई
जिले के अन्य शासकीय कार्यालयों में भी स्वच्छता पखवाड़े के पहले दिन स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित हुए
ग्वालियर 17 सितम्बर 2024/ “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम पर मंगलवार से शुरू हुए “स्वच्छता ही सेवा-2024” पखवाड़ा के तहत ग्वालियर कलेक्ट्रेट सहित अन्य शासकीय कार्यालयों में शासकीय सेवकों ने सामूहिक रूप से साफ-सफाई की। ओहदपुर की सुरम्य पहाड़ी पर बने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहरी इलाके में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने झाडू लेकर साफ-सफाई की।
कलेक्ट्रेट परिसर से साफ-सफाई के बाद प्रतिदिन निकलने वाले कचरे को नगर निगम के वाहनों में भरने के लिये निर्धारित स्थल को कलेक्टर श्रीमती चौहान सहित अन्य अधिकारियों ने साफ-सुथरा किया। साथ ही जमा किए गए कचरे को नगर निगम के वाहन में भरवाया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चौहान ने निर्देश दिए कि कचरा संग्रहण स्थल के चारों ओर रंगाई-पुताई कराएं। साथ ही गमले भी रखवाएं। साथ ही निर्देश दिए कि कचरा संग्रहण स्थल पर एक ऐसी संरचना बनाएं, जिससे बाहर से कचरा दिखा
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *