प्रतिमा स्थल से लेकर विसर्जन स्थल तक जहां भी सड़क पर गड्ढे या खराब सड़क हो तो भेजें फोटो

- devendra sharma
- 10 Sep, 2024
प्रतिमा स्थल से लेकर विसर्जन स्थल तक जहां भी सड़क पर गड्ढे या खराब सड़क हो तो भेजें फोटो
भगवान गणेश जी की बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन सागर ताल पर तथा छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन कटोरा ताल पर होगा
ग्वालियर दिनांक 09 सितंबर 2024- शहर में स्थापित श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थान निर्धारित किए गए हैं । जिसमें बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन सागर ताल पर तथा छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन कटोरा ताल पर किया जाएगा।
अतः सभी शहर वासियों से आग्रह किया जाता है कि प्रतिमा स्थल से लेकर विसर्जन स्थल तक जहां भी सड़क पर गड्ढे या खराब सड़क हो ,तो कृपया इन मोबाइल नंबरों 9111126131, 9425126131, 9406915841 पर फोटो सहित भेजें, जिससे समय से पहले सड़क मरम्मत कराई जा सके।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *