फिजूल खर्ची,दहेज कुप्रथा रोकने ब्राह्मणों के ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना, दतिया में सम्मेलन होंगे, ===================
- devendra sharma
- 06 Sep, 2024
फिजूल खर्ची,दहेज कुप्रथा रोकने ब्राह्मणों के ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना, दतिया में सम्मेलन होंगे,
========================
ग्वालियर 6 सितंबर ।
हरितालिका तीज व्रत पर समाज की दहैज कुप्रथा एवं फिजूल खर्ची रोकने के लिए निशुल्क ब्राह्मणों का विवाह योग्य युवक युवती एवं परिवार परिचय सम्मेलन शिवपुरी, मुरैना, दतिया, ग्वालियर में होगा । उक्त निर्णय आज हरितालिका तीज सुहाग एवं सौभाग्य प्राप्त ब्रत पर सकल ब्राह्मण महासमिति कोर कमेटी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में संकल्प लिया। आजीवन सदस्यता अभियान में सितंबर माह तक ही सदस्य बनाने का निर्णय लिया है।
सकल ब्राह्मण महासमिति के संस्थापक डॉ. जयवीर भारद्वाज की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय ऊंट पुल, जिंसी नाले पर बैठक में निर्णय लिया गया कि 9 सितंबर को सायंकाल ठीक 5-00 बजे ऊंट पुल , जिंसी नाले,लश्कर,पर सकल ब्राह्मण महासमिति का स्थापना दिवस के अवसर पर 108 श्री हनुमान चालीसा का पाठ पंडित गिरिराज गुरुजी के मुख्य आचार्यत्व में 108 ब्राह्मणों द्वारा होंगे।
सकल ब्राह्मण महासमिति ग्वालियर के आजीवन सदस्यता ग्रहण करने वाले पंडितों को श्याम तुलसी का पौधा, गुलाब गेंदा फूलों की माला के साथ भगवान श्री परशुराम जी का चित्र, श्रीफल भेंट कर स्वागत कर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की जाएगी ।
संचालन समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश नारायण शर्मा ने किया । निशुल्क ब्राह्मण युवक युवती एवं परिवार परिचय सम्मेलन आयोजन समिति का गठन 9 सितंबर को किया जाएगा। शिवपुरी में 8 सितंबर को श्री पुरूषोत्तम कांत शर्मा, महावीर प्रसाद मुदगल की अध्यक्षता में बैठक दायित्व सौंपे जाएंगे ।
पंडित गिरिराज गुरुजी,श्याम बाबू शर्मा , रामनारायण मिश्रा,ब्रजेश पाठक,डॉक्टर मुन्नालाल शर्मा, मनोज त्रिपाठी, ब्रजेश चतुर्वेदी, दिनेश पाराशर एडवोकेट, रवि आनंद गौड ,शशीकांत दिक्षित, हेमंत एडिशन शर्मा, रवींद्रनाथ नायक ,दिनेश कुमार पाठक, शैलेंद्र दीक्षित, डॉक्टर बी एल शर्मा ,श्रीमती वीना भारद्वाज, श्रीमती अनीता रिछारिया, सुधा दीक्षित, निशा शुक्ला, प्रिया शर्मा, डॉ. सरिता त्रिपाठी, सुश्री नेहा कौल, श्रीमती श्वेता शर्मा,संध्या तिवारी, रेनू शर्मा ,किरण मिश्रा ,माया शर्मा ,राधा शर्मा, माया दीक्षित जी, रेखा चतुर्वेदी, अल्का मिश्रा, नीतू शर्मा, शशि शर्मा, आदि ने भाग लेने की अपील की है ।
संचालन डॉ सरिता त्रिपाठी ने किया। आभार श्रीमती रेनू शर्मा ने माना।
गिरिराज गुरुजी,
प्रवक्ता,
सकल ब्राह्मण महासमिति ग्वालियर
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *