*MPCCI-UPDATE* ट्रांसपोर्ट नगर में उच्च क्षमता एवं गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण किया जाए : MPCCI
- devendra sharma
- 06 Sep, 2024
*MPCCI-UPDATE*
ट्रांसपोर्ट नगर में उच्च क्षमता एवं गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण किया जाए : MPCCI
मप्र के मुख्यमंत्री-डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री-श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, ग्वालियर के प्रभारी एवं जलसंसाधन मंत्री-श्री तुलसी सिलावट, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री-श्री कैलाश विजयवर्गीय, ऊर्जा मंत्री-श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं नगर निगम आयुक्त ग्वालियर को लिखा पत्र
ग्वालियर 6 सितम्बर, 2024। ट्रांसपोर्ट नगर में उच्च क्षमता एवं गुणवत्तापूर्ण सड़कों के निर्माण के संबंध में मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (MPCCI) द्बारा मप्र के मुख्यमंत्री-डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री-श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, ग्वालियर के प्रभारी एवं जलसंसाधन मंत्री-श्री तुलसी सिलावट, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री-श्री कैलाश विजयवर्गीय, ऊर्जा मंत्री-श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं नगर निगम आयुक्त ग्वालियर को पत्र लिखा गया है।
अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमंत गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीपनारायण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया है कि ग्वालियर के ए.बी. रोड पर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर, ग्वालियर का एकमात्र लॉजिस्टिक हब है । यहां पर ग्वालियर के प्रमुख बाजार-दाल बाजार, लोहिया बाजार, नया बाजार आदि में व्यापार कर रहे व्यापारियों के गोदाम स्थापित हैं। व्यापारी शहर के लिए माल की लोडिंग-अनलोडिंग ट्रांसपोर्ट नगर से ही करते हैं। ग्वालियर के एकमात्र ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों की स्थिति विगत काफी समय से जर्जर है। निवर्तमान मुख्यमंत्री-माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान एवं तत्कालीन केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री-माननीय श्रीमंत ज्योतिरादित्य जी सिंधिया का आगमन ‘चेम्बर भवन` में दिनांक 10 सितम्बर,2023 को हुआ था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री महोदय द्बारा ट्रांसपोर्टर नगर की सड़कों को जल्द से जल्द ठीक कराने की घोषणा की गई थी।
पदाधिकारियों ने पत्र में उल्लेख किया है कि ट्रांसपोर्ट नगर की जर्जर सड़कों के कारण माल के आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। इसके साथ ही, व्यापारियों को ट्रांसपोर्ट आने-जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं ट्रांसपोर्ट नगर में माल लेकर आने वाले भारी वाहन कई बार ट्रांसपोर्ट नगर के गड्ढ ों में फंसकर पलट जाते हैं जिससे आर्थिक हानि का सामना भी व्यवसायियों को करना पड़ता है और जनहानि की संभावना बनी रहती है। ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों को भारी वाहनों की क्षमता के अनुरूप बनाने की आवश्यकता है, इसके लिए पूर्व में कई बार निगम प्रशासन को अवगत कराया गया है और तत्कालीन निगमायुक्त महोदय ने इसका निरीक्षण भी किया था। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि GDA द्बारा निर्मित इस ट्रांसपोर्ट नगर में शंकरपुर, बरागांव एवं लक्ष्मीपुरम का बहुत क्षेत्र जुड़ चुका है।
MPCCI द्बारा पत्र के माध्यम से मांग की है कि ट्रांसपोर्ट नगर एवं इसके आसपास का क्षेत्र जिसमें शंकरपुर, बरा एवं लक्ष्मीपुरम आदि शामिल हैं की उच्च क्षमता वाली सड़कों/नाली निर्माण की जल्द से जल्द डीपीआर तैयार कराई जाए ताकि समस्या का स्थायी समाधान हो सके। इस कार्य में समय लगने की संभावना है इसलिए तब तक अस्थायी रूप से ट्रांसपोर्ट नगर की खस्ताहाल सड़कों को जल्द से जल्द मोटरेबल किया जाए।
*TEAM CHAMBER*
(2023-2026)
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *