बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पर हत्या का आरोप, क्रिकेटर समेत 147 लोगों के खिलाफ एफआईआर

- devendra sharma
- 24 Aug, 2024
नई दिल्ली. बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मामला बांग्लादेश में हुए विद्रोह प्रदर्शन के दौरान का है. विरोध प्रदर्शन के दौरान कपड़े की फैक्ट्री में काम करने वाले मोहम्मद रूबेल की हत्या हो गई थी. इस मामले में शाकिब अल हसन समेत 147 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
मोहम्मद रूबेल के पिता रफीकउल इस्लाम ने यह मुकदमा दर्ज कराया गया है. ‘क्रिकइंफो’ के मुताबिक शाकिब का नाम 27वें या 28वें आरोपी के तौर पर दर्ज है. आरोप के मुताबिक रूबेल ने 5 अगस्त को विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था. इस दौरान हुई फायरिंग में वह घायल हो गया था. दो दिन बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी. एफआईआर में कई ऐसे लोगों को आरोपी बनाया गया है जो वहां मौजूद थे और कुछ आरोपी ऐसे भी हैं जो वहां मौजूद नहीं थे. जब यह विरोध प्रदर्शन हुआ तब शाकिब अल हसन देश में नहीं थे. वे उस वक्त कनाडा में ग्लोबल टी20 लीग में खेल रहे थे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *