Javelin Throw Records: नीरज चोपड़ा टॉप 20 में भी नहीं, जैवलीन में किसने फेंका सबसे लंबा थ्रो? अरशद नदीम छठे नंबर पर
- devendra sharma
- 24 Aug, 2024
नई दिल्ली. भारत के स्टार जैवलीन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में पेरिस ओलंपिक 2024 का अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. नीरज ने सीजन का बेस्ट थ्रो कर दूसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने पेरिस में 89.45 मीटर दूर थ्रो किया था लेकिन डायमंड लीग में 89.49 मीटर थ्रो कर अपना सीजन बेस्ट रिकॉर्ड बनाया. ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने मीट रिकॉर्ड बनाते हुए 90.61 मीटर थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने लुसाने डायमंड लीग में हिस्सा नहीं लिया. अरशद ने पेरिस में ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ 92.97 मीटर थ्रो कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. जैवलीन में सबसे लंबा थ्रो के वर्ल्ड रिकॉर्ड (टॉप 20) में नीरज चोपड़ा का नाम नहीं है. वहीं पेरिस में ऐतिहासिक गोल्ड जीतने वाले अरशद नदीम छठे नंबर पर पहुंच गए हैं.
लंबे समय से ग्रोइन की चोट से जूझ रहे नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने 8 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता था. उन्होंने तीन साल पहले टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. नीरज 2022 में डायमंड लीग चैंपियन थे और पिछले साल अमेरिका के यूजीन में ‘विनर-टेक-ऑल’ डायमंड लीग फाइनल में चेक गणराज्य के याकूब वादलेच के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे. मौजूदा सत्र का डायमंड लीग फाइनल 14 सितंबर को ब्रसेल्स में होगा. फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए उन्हें डायमंड लीग मीटिंग सीरीज तालिका में शीर्ष छह में रहना होगा. पांच सितंबर को ज्यूरिख में एक और डायमंड लीग प्रतियोगिता होनी है जिसमें पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा भी शामिल है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *