सनातन धर्म मंदिर के चुनाव में आज चक्रधर ग्रुप के सदस्यों ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाया

- devendra sharma
- 02 Aug, 2024
महानगर के सुप्रतिष्ठित श्री सनातन धर्म मंदिर का प्रतिष्ठापूर्ण निर्वाचन आगामी 10 अगस्त को होने जा रहा है। आज से नामांकन पत्र जमा होने का क्रम भी आरंभ हो चुका है।इसके साथ ही दोनों पक्ष मतदाताओं को रिझाने के लिए पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। इस चुनावी सरगर्मी के बीच श्री चक्रधर समूह ने श्री कैलाश मित्तल की अगुआई में आज हरिशंकर पुरम,बसंत विहार, चेतकपुरी, माधव नगर,में धुआंधार जनसंपर्क किया।जनसंपर्क में प्रधानमंत्री पद के दावेदार श्री रमेश चंद्र गोयल लल्ला, कोषाध्यक्ष हेतु विमल माहेश्वरी, उपाध्यक्ष पद हेतु ओमप्रकाश गोयल, केदारनाथ गुप्ता, नरेंद्र मंगल, मनोज गोयल, अजय गुप्ता, भरत बंसल, आशीष जैन, राधारमण बांदिल, दीपक जैन, राकेश लहरिया,रवि, राजेश बांदिल,सनी अग्रवाल, ऋषि गर्ग,सहित बड़ी संख्या में समर्थक शामिल थे। चक्रधर समूह के सदस्यों का जगह जगह पर गर्मजोशी से स्वागत हुआ। एवं सनातन धर्म मंदिर के सदस्यों द्वारा चक्रधर ग्रुप के सभी सदस्यों को जीत के प्रति आश्वस्त किया
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *