दहेज, फिर्जुल खर्च रोकने करेगें परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह- विधायक अम्बरीष,
- Repoter 11
- 24 Jul, 2024
दहेज, फिर्जुल खर्च रोकने करेगें परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह- विधायक अम्बरीष,
********************************
दो रिस्ते तय, धन्यवाद सभा सम्पन्न,
=====================
ग्वालियर 24 जुलाई।
सकल ब्राह्मण महासमिति ग्वालियर के तत्वाधान में फूलबाग में ब्राह्मण
समाज के सामूहिक विवाह धन्यवाद सभा संस्थापक डॉ जयवीर भारद्वाज जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें समापन समारोह के मुख्य अतिथि -श्री अनूप मिश्रा जी पूर्व सांसद, तथा मुख्य वक्ता विधायक श्री अम्बरीश शर्मा,लहार ,
विशिष्ट अतिथि श्री अखिलेन्दु अरजरिया,आई ए एस,डॉ दिनेश गौतम,डी आर,ग्वालियर संभाग,
डॉ ओ एन कौल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष आईएमए,
डॉ दिनेश उदेनिया, पूर्व डीन,
एवं
विशेष अतिथि ब्राह्मण सभा मुरार के अध्यक्ष राम पाठक, सनाढ्य सभा के अध्यक्ष अशोक शर्मा, सर्व ब्राह्मण महासंघ के महामंत्री रामनारायण मिश्रा,आदि गौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष महेश मिश्रा, कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला, शशिकांत दीक्षित,ब्रह्म भट्ट ब्राह्मण समाज के महामंत्री डॉ मुन्ना लाल शर्मा, भार्गव समाज के पूर्व अध्यक्ष श्याम बाबू शर्मा, रामनिवास शर्मा,ब्रह्म दत्त पाण्डेय , महिला अध्यक्षा श्रीमती वीना भारद्वाज संयुक्त अध्यक्षा श्रीमती कांता शर्मा, महामंत्री सुधा दीक्षित, निशा शुक्ला मंचासीन थे।
संचालन समिति के अध्यक्ष प्रकाश नारायण शर्मा जी ने किया।
सामूहिक विवाह धन्यवाद सभा में सर्व प्रथम पांच वार गायत्री मंत्र उच्चारण करते हुए भगवान जी का पूजन किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का पुष्पहार एवं भगवान श्री परशुराम जी का अंगवस्त्र ओढाकर स्वागत किया।285 विवाह योग्य ब्राह्मण युवक युवती परिचय वाली स्मारिका का निशुल्क 178 ब्रह्म जन को वितरण किया।
धन्यवाद सभा में निर्णय लिया गया कि भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेई जंयती 25 दिसंबर को ग्वालियर में राष्ट्रीय स्तर करने का निर्णय लिया। साथ ही दो रिस्ते तय हुए। बैठक में निशुल्क तृतीय ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन अक्षय तृतीया पर करने का निर्णय लिया।
धन्यवाद सभा में स्वागताध्यक्ष नरेश कटारे , संयुक्त अध्यक्ष श्याम बाबू शर्मा, डॉ मुन्ना लाल शर्मा, रवीन्द्र नाथ नायक , रवि आनंद गौड़, अवनीश ललित गौड,अतुल कवीश्वर, लालता प्रसाद मिश्रा,महिला अध्यक्षा श्रीमती वीना भारद्वाज, संयुक्त महिला अध्यक्षा कांता शर्मा, महामंत्री श्रीमती सुधा दीक्षित, निशा शुक्ला, अनीता रिछारिया , शशि शर्मा ,मधु शर्मा,शशि गोस्वामी, रेनू शर्मा, रश्मि शर्मा, रूबी शर्मा, मंजू दीक्षित, अनीता शर्मा, माया भारद्वाज, अल्का मिश्रा, किरण मिश्रा ,माया दीक्षित ,मंजू मिश्रा ,अंजू दीक्षित, गीता शर्मा, कीर्ति गौड़,सरला शर्मा सरोज मिश्रा, आशा त्रिपाठी, ममता शर्मा, शशि व्यास, माया दीक्षित, माया शर्मा ,राधा शर्मा ,रचना गौड , ने अपने विचार व्यक्त कर सभी को एकजुट करने का आव्हान किया। कोषाध्यक्ष डॉ मुन्ना लाल शर्मा ने सामूहिक विवाह का आय व्यय पत्रक प्रस्तुत कर कहा कि हमारे द्वारा धन संग्रह चंदा नहीं कर पदाधिकारियों द्वारा खर्च वहन किया जाता है।
धन्यवाद सभा के मुख्य वक्ता लहार विधायक श्री अम्बरीश शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज सभी समाजों के उत्थान का कार्य करता है। परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन से समाज की कुरीतियां दहेज प्रथा एवं फिर्जुल खर्च रोकने में मददगार होते हैं। समाज में हर कार्य में अग्रणी भूमिका निभाई जाएंगी।
अध्यक्षीय उद्बोधन में डां.जयवीर भारद्वाज ने कहा कि एक परिवार की तरह सभी ने हर स्तर पर सहयोग किया है। मीडिया ने भी सहयोग किया है। हम सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सर्व, समाजों के हित में कार्य करने का संकल्प लिया।
आभार महिला अध्यक्षा श्रीमती वीना भारद्वाज ने माना।
गिरिराज गुरु,
प्रवक्ता
सकल ब्राह्मण महासमिति ग्वालियर
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *