चेम्बर संवाद में बोले व्यापारी-औषधि व्यवसाय के लिए नया दवा बाजार बनाया जाए
- devendra sharma
- 01 Aug, 2024
चेम्बर संवाद में बोले व्यापारी-औषधि व्यवसाय के लिए नया दवा बाजार बनाया जाए
समूह क्रमांक 24 (थोक औषधि व्यवसाय), समूह क्रमांक-25 (खेरीज औषधि व्यवसाय) एवं समूह क्रमांक-26 केमिकल व्यवसाय के सदस्यों के साथ चेम्बर संवाद आयोजित
ग्वालियर 30 जुलाई,2024। मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (MPCCI) की नवीन टीम द्बारा व्यापार जगत की समस्याओं का संकलन करने के उद्देश्य से समूहवार बैठकों का आयोजन “चेम्बर संवाद” के रूप में प्रारंभ किया गया है। आज समूह क्रमांक 24 (थोक औषधि व्यवसाय), समूह क्रमांक-25 (खेरीज औषधि व्यवसाय) एवं समूह क्रमांक-26 केमिकल व्यवसाय की बैठक ‘चेम्बर भवन` में आयोजित की गई।
स्वागत उद्बोधन में अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि 26 मई,1906 से स्थापित चेम्बर ऑफ कॉमर्स का उद्देश्य व्यापार एवं उद्योग की समस्याओं के निराकरण के साथ ही ग्वालियर के चहुंमुखी विकास के लिए भी कार्य करना है। इसके लिए हम निरंतर प्रयास करते हैं। अभी हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई थी ताकि हमारे शहर में जो हवाई सेवाएं संचालित हैं, वह बंद न हों तथा नई हवाई सेवाएं प्रारंभ हो। हमारे द्बारा कार्गो सर्विस प्रारंभ कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि विमानन कंपनियों को यात्रियों की कमी से होने नुकसान की भरपाई हो तथा हवाई सेवाएं निरंतर जारी रहें। आज आप अपने व्यवसाय की समस्याओं के साथ ही ग्वालियर के विकास से जुड़े बिन्दुओं को भी बैठक में रखें। आपसे प्राप्त सुझावों के आधार पर चेम्बर आगे कार्य करेगा।
बैठक का संचालन कर रहे मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल ने कहा कि चेम्बर संवाद व्यवसायियों को चेम्बर से जोड़ने का नवाचार एवं चेम्बर सदस्यों को अपनी बात चेम्बर में आकर रखने के लिए प्रारंभ किया गया है ताकि सदस्यों की समस्याएं/सुझावों का संकलन कर, उन पर कार्य किया जा सके।
आज आयोजित संवाद में व्यवसायियों ने बताया कि केमिकल व्यवसायियों की एसोसिएशन के गठन का प्रयास किया जाना चाहिए ताकि छोटे-मोटी समस्याओं को एसोसिएशन के माध्यम से दूर कराया जा सके। इसके साथ केमिकल व्यवसाय के लिए शासकीय गाइडलाइन स्पष्ट नहीं है कि कौन सा केमिकल स्टोर किया जा सकता है और कौन सा नहीं। गाइडलाइन होने से व्यवसायी उसके अनुसार कार्य कर सकेंगे। दवाईयों पर टैक्स स्लेब क्रमश: 8, 12 एवं 18 प्रतिशत है जो कि एक समान एवं कम होना चाहिए। व्यवसायियों ने कहा कि हुजरात रोड पर संचालित दवा व्यापार के लिए अब स्थान कम पड़ता है, इसलिए थोक एवं खेरीज औषधि व्यवसाय के लिए एक अलग नया दवा बाजार बनाया जाए ताकि सभी व्यवसायी वहां पर अपना व्यापार कर सकें। नये बाजार में पार्किंग के लिए भी पर्याप्त स्थान होना चाहिए क्योंकि हुजरात रोड पर पार्किंग न होने से ग्राहकों को परेशानी होती है और वहां पर जाम की समस्या भी बनी रहती है। वर्तमान संचालित बाजार के लिए नवनिर्मित हुजरात मार्केट एवं सहकारी बाजार में पार्किंग कराई जानी चाहिए।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे एमपीसीसीआई अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि नये दवा बाजार के लिए हमें शहर से बाहर जगह तलाशना होगी, इससे रिटेल मेडिकल व्यवसायियों को परेशानी होगी। इसका बेहतर उपाय माधव प्लाजा में खाड़ी पड़ी दुकानें हो सकती हैं। यहां पर लगभग 150 से अधिक दुकानें रिक्त हैं जहां पर थोक व्यवसायी स्थापित हो सकते हैं। यह हमारे हुजरात मार्केट से नजदीक भी है। यदि व्यवसायी इसमें आपसी सहमति बनाते हैं तो जीडीए से इस संबंध में चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही पार्किंग के लिए माधव प्लाजा में फॉर व्हीलर तथा हुजरात मार्केट एवं राजपायगा रोड पर स्थापित पार्किंग दो पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवसायियों के लिए की जा सकती है। इस पर आप सभी सहमति बना लें तो इसमें चेम्बर आगे कार्यवाही करेगा। इसके साथ ही, जो अन्य समस्याएं हैं, उन पर प्रभावी कार्यवाही कल से ही प्रारंभ की जाएगी।
बैठक के अंत में आभार उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल द्बारा व्यक्त किया गया। बैठक में कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल, कार्यकारिणी समिति सदस्य-विश्वास जैस्वानी, अरूण गुप्ता, पवन अग्रवाल, शिवरतन सिधवानी, अमित अग्रवाल सहित व्यवसायी राकेश जैन, अनिल गुप्ता, रामदास गुप्ता, अलोपी बंसल, दीपक चंगुलानी, मोहनलाल अग्रवाल, राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, मुकेश गर्ग आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *