दो-दिवसीय “सोलर फेयर” का शुभारम्भ आज प्रातः 11.00 बजे 07-08 सितम्बर को “चेम्बर भवन” में आयोजित होने वाले "सोलर फेयर" में
- devendra sharma
- 06 Sep, 2024
दो-दिवसीय “सोलर फेयर” का शुभारम्भ आज प्रातः 11.00 बजे
07-08 सितम्बर को “चेम्बर भवन” में आयोजित होने वाले "सोलर फेयर" में ग्वालियर अंचल के सभी प्रमुख सोलर वेण्डर्स हो रहे हैं शामिल
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि : श्री अमित सांघी, डीआईजी, ग्वालियर रेंज होंगे
ग्वालियर, 6 सितम्बर । म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, ग्वालियर द्वारा दो-दिवसीय “सोलर फेयर” का आयोजन आज दिनांक 07 एवं 08 सितम्बर,2024 को “चेम्बर भवन” में किया जा रहा है । इस फेयर का मुख्य उद्देश्य सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों और उत्पादों को प्रदर्शित करना है । साथ ही, इसके माध्यम से स्थानीय उद्यमियों और आम जनता को सौर ऊर्जा के महत्व और इसके उपयोग के बारे में जागरूक करना है ।
कार्यक्रम में ग्वालियर रेंज के उपमहानिरीक्षक, श्री अमित सांघी जी मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर, इस फेयर का शुभारम्भ करेंगे ।
MPCCI अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *